Agra News: Ambulance carrying patients and attendants catches fire in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के भगवान टाकीज पर चलती एंबुलेंस में लगी आग. मरीज के साथ बैठे थे उसके तीमारदार. मच गया हड़कंप
आगरा के भगवान टाकीज चौराहे पर आज शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां से मरीज और तीमारारों को लेकर गुजर रही एक एंबुलेंस में आग लग गई. चालक ने आनन फानन में एंबुलेंस को बीच सड़क पर रोका और उसमें बैठे तीमारदारों और मरीज को उतारा. बड़ी मुश्किल से आग पर काबूपाया गया.
घटना आज शाम करीब छह बजे के आसपास की है. भगवान टाकीज चौराहे पर एक एंबुलेंस जा रही थी. एंबुलेंस में मरीज और उसके तीमारदार थे. चौराहे पर अचानक एंबुलेंस में धुआं उठा. जब चालक ने धुएं को देखा तो उसके हाथ पैर फूल गए और उसने तुरंत ही गाड़ी को रोक दिया और नीचे उतर गया. आनन फानन में मरीज और तीमारदारों को उतारा. कुछ ही देर में एंबुलेंस में आग लग गई. इससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई. मरीज को किसी अन्य एंबुलेंस के जरिए भेजा गया. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.