आगरालीक्स…Agra News : आगरा में थार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक युवती नाले गिर गए थे, स्कूटी 200 मीटर तक घसीटती हुई गई थी। थार संजय प्लेस में मिली। थार चलाने वाले की पुलिस तलाश में जुटी है। ( Agra News Follow up : Thar found in Sanjay Place#Agra)
आगरा के मोती कटरा के रहने वाले सुजल वर्मा युवती के साथ स्कूटी से जा रहे थे। सोमवार की रात नौ बजे पालीवाल पार्क की तरफ से आई थार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी, इससे सुजल और युवती होटल मेट्रो के पास नाले में गिर गए। स्कूटी थार में फंस गई, करीब 200 मीटर तक स्कूटी थार में फंसी रही। थार की स्पीड कम होने के बाद स्कूटी निकली। वहीं, युवक और युवती को नाले से निकालने के बाद लोगों ने श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
संजय प्लेस में खड़ी मिली तलाश
पुलिस थार सवार की तलाश में जुट गई। पुलिस को थार संजय प्लेस में लावारिस हालत में खड़ी मिली, थार कौन चला रहा था यह पता नहीं चला है। डीसीपी सिटी सूरज राय का मीडिया से कहना है कि थार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्म के नाम से रजिस्टर्ड है।