Agra News: Foreign tourist who came to see Taj Mahal said – bought a ticket of Rs 1300 but was stuck in the line for entry for an hour…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल देखने आया विदेशी पर्यटक बोला—1300 रुपये का टिकट खरीदा लेकिन एक घंटे तक एंट्री के लिए लाइन में फंसा रहा…72 देश घूमकर यहां आया..व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
ताजमहल देखने आए एक विदेशी पर्यटक ने यहां की व्यवस्थाओं पर सीधे सवाल उठाए हैं. उजबेकिस्तान के इस पर्यटक ने वीडियो जारी कर कहा कि वह 72 देश घूमकर यहां अपने पिता के साथ ताजमहल देखने आया. उसने 1300 रुपये का टिकट खरीदा लेकिन एक घंटे से ज्यादा समय तक वह एंट्री के लिए लाइन में फंसा रहा. परेशान सैलानी ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से विदेशी पर्यटकों के लिए अलग से कतार के जरिए प्रवेश की मांग की है.
पर्यटक ने अपना नाम मुराद बताया. उसने 1 मिनट का वीडियो जारी कर कहा कि वह दुनिया के 72 देश घूम चुका है. 73वें देश के रूप में भारत में ताजमहल का दीदार करने के लिए पिता के साथ आया है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि अपने पिता के साथ लाइन में लगकर वह परेशान हो गया. वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ 50 रुपये वाली भारतीय पर्यटकों की लाइन में लगे हुए थे, जबकि विदेशी पर्यटकों केक लिए अग से लाइन होने की व्यवस्था ताजमहल में पहले थी. इधर यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायर हुआ पर्यटन संगठनों ने एएसआई और सीआईएसएफ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.