Agra News: Fraud of 20 lakhs from the trader by luring profit in crypto currency…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के व्यापारी से 20 लाख रुपये की ठगी. क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का दिया लालच. मुकदमा दर्ज
आगरा का एक व्यापारी क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे के लालच में ऐसा फंसा कि वो अपने 20 लाख रुपये गंवा बैठा. उन्होंने इस मामले में थाना न्यू आगरा में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
न्यू सुभाष नगर में हरने वाले जय प्रताप सिंह ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है. जय प्रताप टीजे इंटरप्राइजेज के साझीदार हैं. इसमें उन्होंने रवि पंचाल, देवेंद्र पंचाल उर्फ बंटी तथा सुभाष जेवरिया को नामजद किया गया है. मुकदमे के अनुसार जय प्रताप सिंह के पास 12 अगस्त 2020 को फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम रवि पंचाल बताया. रवि पंचाल ने खुद को सिलिकॉन ड्राइव कंपनी में मार्केटिंग हेड बताया. उसने कहा कि एक कंपनी ने क्रिप्टो करेंसी कोयल लांच की है जिसकी 50 पैसे प्रति करेंसी रेट थी जो अब एक रुपये हो गई है. जल्द ही छह महीने में 150 रुपये प्रति करेंसी हो जाएगी. बाद में किसी देवेंद्र का फोन भी आया और इस कंपनी का मालिक सुभाष जेवरिया बताया गया. देवेंद्र ने भी खुद को अधिकारी बताया और क्रिप्टो करेंसी लेने के लिए प्रलोभन दिया.
व्यापारी ने दो बार में 20 लाख रुपये एक खाते में जमा करा दिए. इसके बाद जूम ऐप के जरिए से सुभाष जेवरिया से भी बात कराई गई और व्यापारी को एक ऐप से भी जोड़ा गया. उन्होंने कई बार क्रिप्टो करेंसी के रेट बढ़ने की जानकारी दी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब व्यापारी ने अपनी रकम वापस मांगी तो तीनों लोग रकम ब्याज सहित लौटाने की बात कहने लगे, लेकिन रकम नहीं लौटाई गई. व्यापारी के अनुसार कंपनी मालिक सुभाष जेवरिया सहित तीनों आरोपियों ने काफी झूठे आश्वासन दिए. बाद में व्यापारी को पता चला कि सुभाष जेवरिया पूर्व में भी इस तरह की ठगी कर चुका है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.