Agra News: Rajrajeshwar Sahastrabahu Janmotsav procession started with grandeur in
Agra News: Fraud of Rs 33 lakh against former Indian cricketer Akash Chopra, case registered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगी 33 लाख रुपये की चपत. कारोबारी पिता—पुत्र ने मुनाफे का लालच देकर कराए थे निवेश, मुकदमा दर्ज
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फेमस कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा को आगरा में 33 लाख रुपये की चपत लगी है. कारोबार में मुनाफे का लालच देकर उनसे रकम निवेश कराई गई थी लेकिन बाद में धोखाधड़ी हुई है. इस संबंध में थाना हरीपर्वत में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी कमलेश पारिख और उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी पिता—पुत्र पर क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी ने भी दस लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
जानिए क्या है मामला
क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का आरोप है कि हैदराबाद के सिकंदराबाद में अवंती कारपोरेशन के पास कमलेश पारिख रहते हैं. कमलेश पारिख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी रह चुके हैं. कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रव पारिख ने अपने स्पोटर्स शूज के कारोबाद पारिख स्पोटर्स में निवेश करने पर एक माह में 20 प्रतिशत लाभ के साथ रकम लौटाने का वादा किया था. इस पर आकाश चोपड़ा ने 57.80 लाख रुपये निवेश कर दिए. इसके लिए उन्होंने पुरानी तारीख के चेक अमानत के तौर पर दिए. एक वर्ष बीतने के बाद भी मुनाफा तो दूर मूल रकम में से मात्र 24.5 लाख रुपये ही वापस दिए गए हैं. पीड़ित आकाश चोपड़ा के द्वारा किदए गए चेक और कारोबार के अनुबंध के कागजात के आधार पर थाना हरीपर्वत में आरोपी पिता कमलेश पारिख और पुत्र ध्रुव पारिख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दीपक चाहर की पत्नी ने भी दर्ज कराया है मुकदमा
बता दें कि इससे पहले फरवरी 2023 में इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ भी पिता—पुत्र द्वारा दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने थाना हरीपर्वत में कारोबारी पिता—पुत्र के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधु जया भारद्वाज ने ध्रुव पारिख व कमलेश पारिख पर विश्वास करके व्यापार के लिए एग्रीमेंट किया और जया ने 7 अक्टूबर 2022 को आरोपियों के खाते में 10 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए थे, लेकिन दोनों ने धोखाधड़ी और बदनीयती से अमानत में खयानत करते हुए करम हड़प ली. यही नहीं रकम मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई.