आगरालीक्स…आगरा के हरदयाल विकलांग केन्द्र में 4 जनवरी को निशुल्क कैम्प. जरूरतमंद को मिलेंगे कैलीपर, लिम्ब, बैसाखी और ट्राइसाइकिल…रजिस्ट्रेशन कराएं
हरदयाल विकलांग सेवा केन्द्र जो श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (न्यू दिल्ली) की सहयोगी संस्था है, में 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन 4 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसमें जरूरतमंद लोगों को डॉक्टर द्वारा परीक्षण करने के उपरान्त कैलीपर, लिम्ब, बैसाखी व ट्राइसाइकिल प्रदान की जाएंगी।
केन्द्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जरूतमंद लोग 4 जनवरी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित होने जा रहे कैम्प में जरिस्ट्रेशन व डॉक्टर द्वारा परीक्षण करा सकते हैं। आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। डॉक्टर के परीक्षण के उपरान्त चयनित सभी लोगों को 5-6 जनवरी को कैलीपर, लिम्ब, बैसाखी व ट्राइसाइकिल प्रदान की जाएंगी। निशुल्क सहायता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से अध्यक्ष पीआर मेहता जी करेंगे।