3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Free cataract surgery and lens transplant in Agra from 18th to 27th November
आगरालीक्स…आगरा में मोतियाबिंद आपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण फ्री में किया जाएगा. 18 से 27 नवंबर तक यहां लग रहा शिविर. यहां करें रजिस्ट्रेशन
आगरा में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है. लायंस क्लब महानतम की ओर से आयोजिस यह शिविर समीर नेत्रालाय, जवाहर नगर बाईपास रोड खंदारी पर 18 से 27 नवंबर तक किए जाएंगे.
सभी आपरेशन फेको विधि द्वारा लैंस प्रत्यारेापण पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा. जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेान 0562—4034882 और 9837279137 पर कर सकते हैं.