Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Agra News: Free consultation and check-up for pregnant women tomorrow at health centers in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़हेल्थ

Agra News: Free consultation and check-up for pregnant women tomorrow at health centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…स्वास्थ्य केंद्रों पर कल गर्भवतियों के लिए फ्री परामर्श और जांचें, उच्च जोखिम वाली महिलाएं होंगी चिह्नित, उनके कोविड टीकाकरण के लिए विशेष काउंटर भी लगेंगे

जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर हर माह की तरह इस बार भी नौ तारीख (शनिवार) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अपील की है कि इसमें सभी गर्भवती आकर प्रसवपूर्व जांच अवश्य कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस अवसर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हांकन भीकिया जाएगा।

कोविड टीकाकरण के लिए विशेष काउंटर
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती के कोविड टीकाकरण के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। आरसीएच पंजीकरण के लिए भी विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जिन लाभार्थियों का आरसीएच नंबर नहीं है, उनका पंजीकरण कराकर नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की जाएगी। इसके अलावा केंद्र पर आने वाले दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए लाभार्थियों को जागरूक करेंगी |

मुफ्त होगी जांच
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी और कोविड -19 की जाँच एवं जिला महिला चिकित्सालय और फतेहाबाद पर अल्ट्रासाउंड भी निःशुल्क किया जाएगी।

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

हेल्थ

Agra News: IMA Agra united and raised awareness against cancer…#agranews

आगरालीक्स…आईएमए आगरा ने कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर किया जागरूक. रोकथाम व...

टॉप न्यूज़

Agra News: Max filled with liquor overturned in Agra, crowd of people reached to loot…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब से भरी मैक्स पलटी, लूटने के लिए पहुंच गई...

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...