आगरालीक्स…… आगरा का एक ऐसा अस्पताल जहां सेलिब्रेट होती है प्रेग्नेंसी, गुरूवार को गर्भवतियों के लिए फ्री है परामर्श, शुक्रवार को किशोरी क्लीनिक करती हैं डाॅक्टर दीदी.
आगरा में मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम एक ऐसा अस्पताल है, जहां हर प्रेग्नेंसी सेलिब्रेट की जाती है। डाॅक्टर एवं नर्स गर्भवती महिलाओं का परिवार की तरह ध्यान रखते हैं। साथ ही गर्भवती महिलाओं को गुरूवार के दिन परामर्श फ्री है और शनिवार को डाॅक्टर नीहारिका मल्होत्रा किशोरी क्लीनिक में किशोरियों को फ्री में परामर्श प्रदान कर रही हैं।
डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि पीसीओडी एक हार्मोनल समस्या है, जिसमें अंडेदानी में छोटी-छोटी गांठें बन जाती हैं। इसमें लड़कियों की माहवारी अनियमित हो जाती है, वजन बढ़ने लगता है और कई बार कंसीव करने में दिक्कत आती है। आजकल यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। पहले ये 30 से 35 साल की महिलाओं में देखने को मिलती थी लेकिन अब 18 से 20 साल की लड़कियों में पीसीओडी आम हो गई है। यही वजह है कि पीसीओडी या पीसीओएस के लिए अलग से क्लीनिक की आवश्यकता आन पड़ी है। हमने मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में शनिवार के दिन किशोरी क्लीनिक की शुरूआत की है, जिसमें पीसीओडी के लिए फ्री परामर्श है। साथ ही डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा किशोरियों को उन समस्याओं पर परामर्श और उपचार प्रदान कर रही हैं, जिनके बारे में वे शर्म और झिझक के चलते शुरूआत में बात नहीं करती हैं और इसी वजह से दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है।
गुरूवार के दिन गर्भवती महिलाओं के लिए ओपीडी फ्री रखी जाती है। साथ ही उनके प्रेग्नेंसी के नौ महीने का सफर सेलिब्रेट किया जाता है। महिला के साथ ही परिवारीजनों की काउंसलिंग की जाती है ताकि गर्भवती को सही और सम्मानजनक देखभाल मिल सके। इसके अलावा 26 मई तक होने वाले सभी प्रसव (नाॅर्मल या आॅपरेशन) पर विशेष छूट दी जा रही है, साथ ही होने वाले बच्चे के लिए विशेष उपहार दिए जाएंगे।