आगरालीक्स…आगरा में हर घर में दांत के दर्द, झनझनाहट के मरीज हैं. कल 31 मई को घर के पास आगरा के किसी भी डेंटिस्ट के क्लीनिक पर फ्री में दिखाएं.
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की आगरा शाखा द्वारा निशुल्क उपचार का आयोजन किया गया है. आगरा में 31 मई बुधवार को एसोसिएशन से जुड़े किसी भी डेंटिस्ट के क्लीनिक पर जाकर आप सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक फ्री में उपचार पा सकते हैं.
रैली निकालकर किया जागरूक
आज मंगलवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की आगरा शाखा द्वारा एमजी रोड पर आम जनता को सुबह की सैर करने और तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया. यह साइकिल रैली भगवान टाकीज से एकलव्य स्टेडियम तक निकाली गई. इसमें डॉ. एस के कठेरिया- हेड डेंटल डिपार्टमेंट एसएन मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे और डॉ. अनिल अग्रवाल संस्थापक आईडीए आगरा शाखा ने तंबाकू की खपत के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला. साइकिल रैली को डॉ अनिल अग्रवाल व डॉ एसके कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान अध्यक्ष डॉ एन एस लोधी, सचिव डॉ. मनोज यादव, डॉ मनोज गोलाश, डॉ खुशहाल सिंह, डॉ विवेक शाह, डॉ वैभव गर्ग, डॉ राशि गुप्ता, डॉ शिखा शाह, डॉ पूजा कठेरिया, डॉ कुशाल सिंह, डॉ मनीष जैन, डॉ असीम शिरोमणि, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ अभय कुमार, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ राघवेंद्र दुबे, डॉ गुलशन सिंह, प्रमोद कटारा, रामलाल यादव, राजकुमार सुरेरिया भी उपस्थित थे रहे.