Agra News: Additional Chief Secretary is coming to inspect the flatted factory under construction in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बन रही फ्लैटेड फैक्ट्री से युवाओं को रोजगार मिलेगा और यहां की गारमेंट इंडस्ट्री को देशभर से मिलेंगे आर्डर…कल निरीक्षण के लिए लखनऊ से आ रहे अधिकारी…
आगरा में निर्माणाधीन फ्लैटेड फैक्ट्री का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद आ रहे हैं. अपर मुख्य सचिव फाउंड्री नगर में बन रही इस फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों और उद्यमियों के साथ कार्य की समीक्षा करेंगे. आगरा में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा फाउंड्री नगर स्थित सटील अथारिटी की पुरानी फैक्ट्री में इसका निर्माण किया जा रहा है. इस फ्लैटेड फैक्ट्री का कुल क्षेत्रफल 21530.70 वर्गमीटर होगा. प्रथम चरण में क्षेत्रफल 8812.300 वर्ग मीटर रहेगा.
इस फ्लैटेड फैक्ट्री में कुल 40 फैक्ट्री एक साथ संचालित होंगी.
इस फ्लैटेड फैक्ट्री की कुल लागत 2641.250 लाख होगी, जिसमें से 1200 लाख रूपये केंद्र सरकार और 264.125 लाख रूपये राज्य सरकार का होगा. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा 1177.125 लाख रूपये की धनराशि वहन की जाएगी.
यह फ्लैटेड फैक्ट्री तीन तल पर संचालित होगी. ग्राउंड फ्लोर पर बैंक व पोस्ट आफिस, फर्स्ट फ्लोर पर प्रदर्शनी हाल व कांफ्रेंस हाल, सेकेंड फ्लोर पर साइबर सेंटर और डॉक्येमेंटेशन सेंटर होगा. तीसरे तल पर प्रदर्शनी हाल, कच्चा माल भंडारण व कैंटीन बनाई जाएगी.
जानिए क्या होंगे इससे लाभ
फ्लैटेड फैक्ट्री के बन जाने से आगरा के रेडीमेड उद्योगों को प्लग एंड प्ले आधार पर कार्य करने के लिए एक स्थल उपलब्ध होगा जो कि प्रदेश में लघु उद्योगों के विकास में सहायक होगा.
नये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगारों का सृजन भी इस फ्लैटेड फैक्ट्री के जरिए होगा.
इसके जरिए अन्य जनपदों में भी सूक्ष्म एवं लघु उद्यामियों को एकीकृत सुविधाएं प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकेगा, जिससे पूरे प्रदेश के औद्योगिक विकास में सहायता मिल सकेगी.