Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Free joint pain checkup camp on 24th April in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़हेल्थ

Agra News: Free joint pain checkup camp on 24th April in Agra…#agranews

आगरालीक्स…#Agra में 24 अप्रैल को जोड़ों के दर्द का निशुल्क जांच शिविर लग रहा है. टीएमटी तकनीक के बारे में भी मिलेगी जानकारी. निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें संपर्क

क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा आइवी अस्पताल, मोहाली के सहयोग से 24 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक विभव नगर स्थित अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया मुख्य अतिथि और जालमा कुष्ठ रोग संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. डीएस चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। क्षत्रिय सभा, जिला आगरा के जिलाध्यक्ष भँवर सिंह चौहान और जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार ने जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को वाटर वर्क्स चौराहा स्थित क्षत्रिय सदन में निशुल्क शिविर का पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों को संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और मोहाली के भूतपूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन तथा जोड़ प्रत्यारोपण आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डायरेक्टर और हेड डॉ. भानु सलूजा खुद के द्वारा ईजाद की गई आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के साथ मरीजों को निशुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान (फुपुक्टा), जिला उपाध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिकरवार, क्षत्रिय सभा राजपुर के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार, ताजगंज के अध्यक्ष दिनेश सिंह सिकरवार एडवोकेट, क्षत्रिय सभा यमुनापार के अध्यक्ष अशोक चौहान, अनिल जादौन, आरपी सिंह जादौन, विनोद परमार और महेश राघव के साथ अमित जग्गी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आरके जग्गी भी शिविर की तैयारियों और प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

यहाँ हो रहे निशुल्क रजिस्ट्रेशन
जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज यहां निशुल्क पंजीकरण कराकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं:

  1. अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल, विभव नगर
  2. किरन कंप्यूटर्स, 100 फुटा, शमशाबाद रोड
  3. क्षत्रिय सदन, वाटर वर्क्स चौराहा के पास
  4. गजेंद्र सिंह परमार, एचआईजी-114, नेहरू एनक्लेव, शमशाबाद रोड
  5. श्री भगवती स्टोर, मिलिट्री रोड, राजपुर चुंगी
  6. राजवीर सिंह राठौर, ए- 47, सैनिक नगर, राजपुर चुंगी
  7. महावीर सिंह सिकरवार, दुर्गा नगर, राजपुर चुंगी
  8. अग्रवाल प्रोविजन स्टोर, मिलिट्री रोड, राजपुर चुंगी

टीएमटी तकनीक है खास..
विगत 15 वर्षों में 15 हजार से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण कर चुके डॉ. भानु सलूजा इस शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के बारे में भी जागरूक करेंगे। डॉ. भानु सलूजा के अनुसार टीएमटी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण बहुत आसान हो गया है। इसमें न्यूनतम रक्त क्षति के साथ छोटा चीरा लगता है। मात्र 15 से 20 मिनट में सर्जरी हो जाती है। सर्जरी के दूसरे दिन मरीज बिना सहारे के चलने लगता है। तीसरे दिन सीढ़ियाँ चढ़ सकता है। इस तकनीक से मरीज को कोई इंफेक्शन भी नहीं होता।

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Youth dies after being hit by tanker in Agra. Angry people blocked the road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत. आक्रोशित लोगों...