आगरालीक्स.. आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में एक जुलाई को निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। जांच भी फ्री। एक ही जगह स्त्री रोग, ह्रदय रोग, अस्थि रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग, शिशु एवं बाल रोग, फिजीशियन से परामर्श ले सकेंगे।
आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हास्पिटल, एनएच 19 गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा पर रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब आगरा ग्रेस द्वारा एक जुलाई को मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक कैंप में मरीजों को परामर्श दिया जाएगा।
की जाएंगी निशुल्क जांच
कैंप में आधुनिक मशीनों द्वारा महिलाओं की बच्चेदानी एवं स्तन कैंसर की निशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स एवं वजन की भी निशुल्क जांच की जाएगी।
डाक्टरों की टीम मरीजों को देगी परामर्श
हेल्थ कैंप में स्त्री रोग, ह्रदय रोग, अस्थि रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग, शिशु एवं बाल रोग, फिजीशियन के साथ ही वेरिकोज वेंस, मुख्य एवं तंत रोग, पोषण एवं आहार और योग का निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।