आगरालीक्स…आगरा में मदर्स डे के अवसर पर 45 महिलाओं को दिया निशुल्क उपचार. स्वास्थ्य के प्रति भी किया जागरूक…
आज नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के चिकित्सकों के द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता कैंप मदर्स डे के उपलक्ष में डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश नर्सिंग होम पर हुआ। यहां पर करीब 45 महिलाओं ने लाभ उठाया. उनका हिमोग्लोबिन व अन्य जांच की गई। शिविर में डॉ करण रावत ने पेट दर्द पर डॉक्टर शिवालिका शर्मा द्वारा सुरक्षित जल (केगेन वाटर), डॉ रंजू अग्रवाल, डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश ने महिलाओं को 40 के बाद स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के डॉक्टर डीपी गोयल थे ।डॉ पवन गुप्ता, डॉ योगेश गोयल, डॉ पंकज अग्रवाल , डॉ महिमा उपाध्याय की उपस्थिति रही।