Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News : Free Wi Fi facility at Sadar Bazaar, Bhagwan talkies & 4 other crossing by Smart City in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में आज से छह प्रमुख चौराहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा, जानें किस तरह ले सकेंगे सुविधा।

आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार से छह प्रमुख चौराहों पर वाई फाई की सुविधा मिलेगी। इन चौराहों के आस पास के लोग और राहगीर अपने मोबाइल पर वाई फाई आन करेंगे, इंटरनेट के रूप में स्मार्ट सिटी का विकल्प आ जाएगा। इसे क्लिक करते ही वाई फाई की फ्री सुविधा मिलने लगेगी।
इन चौराहों पर मिलेगी 30 मिनट के लिए फ्री वाई फाई
स्मार्ट सिटी योजना के तहत छह प्रमुख चौराहों पर 30 मिनट के लिए फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू की गई है। इसके बाद चार्ज लगेगा। सदर बाजार, भगवान टॉकीज, बिजलीघर, शाहगंज, सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर और वाटरवक्र्स में यह सुविधा दी जाएगी।
30 मिनट के लिए फ्री, इसके बाद चार्ज
इन छह प्रमुख चौराहों पर 30 मिनट के लिए फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी। इसके बाद चार्ज देना होगा।
एक दिन के लिए वाई फाई सुविधा 9 रुपये चार्ज
तीन दिन वाई फाई की सुविधा 19 रुपये
सात दिन के लिए वाई फाई सुविधा 39 रुपये