Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Friend’s father raped girl student, revealed in postmortem report…#agracrimenews
आगरालीक्स…शर्मनाक मामला. सहेली के पिता ने किया था 7वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा. सपा ने आरोपी को बताया भाजपाई
आगरा में शर्मनाक मामला सामने आया है. रविवार को कक्षा 7वीं की छात्रा के सुसाइड के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ रेप की पुष्टि हुई है. पीड़िता के पिता ने मृतका की सहेली के पिता के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अब पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रेप और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी है.
मामला थाना खंदौली से जुड़ा हुआ है. यहां रविवार को कक्षा 7वीं की छात्रा ने सहेली के पिता से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था. रविवार को जब उसके माता पिता गांव से बाहर खेतों पर पानी डालने के लिए गए थे तभ शाम को उनके बेटे ने फोन पर पिता को जानकारी दी कि बहन ने सुसाइड कर लिया है. लड़की का शव कमरे में छत की कुंडी से लटका हुआ मिला था. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवासया गया था. वारदात के दिन ही मृतका के पिता ने उसकी सहेली के पिता आरोपी राघवेंद्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया था.
पिता के अनुसार उसकी बेटी और आरोपी राघवेंद्र की बेटी आपस में गहरी दोस्त हैं. दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना होता था. लेकिन कुछ दिन से बेटी परेशान रह रही थी. उसकी मां ने एक बार पूछा भी तो उसने कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में पता चला कि बेटी किसी से फोन पर ज्यादा बात करती है. दोबारा जब फिर बेटी से पूछा गया तो उसने अपनी मां को बताया था कि राघवेंद्र उसे परेशान करता है. एक महीने से वह उसके पीछे पड़ा हुआ था. आते जाते समय बदतमीजी करता और फोन करने के लिए कहना. न करने पर जान से मारने की धमकी देता. उन्होंने आरोप लगाया कि राघवेंद्र ने जबरन बेटी से संबंध भी बनाए. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया.
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने और छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल में आरोपी राघवेंद्र के नंबर मिले हैं. पुलिस ने मुकदमे में धारा 376 और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई है.
वहीं आरोपी भाजपा का कार्यकारिणी सदस्य भी बताया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को न सिर्फ घेरा है बल्कि गंभीर आरोप भी लगपाए हैं. सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरोपी भाजपा नेता स्वजातीय है, इसलिए आपके बुल्डोजर से बचा हुआ है, इसलिए आपके एनकाउंटर से बचा हुआ है, भाजपा और आरएसएस नेताओं का दुलारा है. लिखा कि क्या इसे सीएम हाउस से सीधा संरक्षण प्राप्त था. ऐसे दुष्चरित्र भाजपाई ही आपकी और भाजपा की पहचान बन गए हैं. सपा ने अपने ट्वीट में आरोपी का एक फोटो भी शेयर किया है.