आगरालीक्स….Agra Breaking News: आगरा में जन्माष्टमी पर इस्तेमाल किए गए कुट्टू के आटे में थे कीड़े, चूहे के बाल और मलमूत्र.250 लोग हुए थे बीमार. आगरा के छह कारेाबारियों के खिलाफ कार्रवाई. असुरक्षित किया गया घोषित. ( Rodent Hair and Excreta found in Kuttu ka Aata (Buck wheat) used during Janmashtami Fast.)
आगरा में जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे के सेवन से करीब 250 लोग बीमार हुए थे. लोगों के पेट में दर्द व उल्टी के साथ बेचैन और घबराहट के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक ही परिवार के कई लोग बीमार हुए थे. इसके बाद एफएसडीए ने 6 कारोबारियों के यहां से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए. इनकी दुकान से लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा था. आगरा में हुई इस नमूनों की जांच में चूहे के बाल, मलमूत्र और कीड़े जिंदा और मृत मिले हैं. इस आटे को खाने के लिए असुरक्षित घोषित करते हुए छह कारोबारियों पर एक्शन लेते हुए बिक्री पर रोक लगा दी है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाइसेंस निरस्त होंगे. (FSDA Kuttu ka Aatta samples Reports Rodent Hair and Excreta)
खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग द्वारा 26 से 28.07.2024 तक कुट्टू के आटे के लिए गए नमूने, खाद्य विश्लेषक ने रोडेंट हेयर्स एंव स्कीटा (Excreta), बाह्य स्टार्च रोडेंट हेयर एंव स्कीटा (Excreta), कीडे (लिविंग एंड डेड इन्सेक्ट्स) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित।
खाद्य कारोबारियों के कुट्टू के आटे के विक्रय पर लगी रोक, कारोबारियों के खिलाफ केस दायर कर होगी कार्यवाही तथा नियमानुसार लाइसेंस होगे निरस्त। (Kuttu Ka Aata poisoning Agra, Action taken against business firm)
आगरा-08.09.2024/ सहायक आयुक्त खाद्य श्री शशाक त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जनपद में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग द्वारा दिनांक 26.07.2024 से 28.07.2024 तक अभियान चलाकर कुट्टू के आटे का नमूना संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक आगरा को प्रेषित किया गया था।
इनके यहां से लिए गए थे नमूने
सार्थक अग्रवाल पुत्र श्री संजय अग्रवाल के प्रतिष्ठान दरेसी नं0-02 से लिया गया कुट्टू के आटे का नमूना खाद्य विश्लेषक ने रोडेंट हेयर्स एंव स्कीटा (Excreta) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया।
सोम पंसारी किराना स्टोर प्रो० राम प्रकाश पुत्र श्री कलुआराम के प्रतिष्ठान जलेसर रोड, टेढी बगिया, से लिया गया नमूना विश्लेषक ने बाह्य स्टार्च की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया।
कृपा शंकर पुत्र श्री विनोद चौहान के प्रतिष्ठान विनोद प्रोवीजन स्टोर स्थान टेढी बगिया से लिया गया कुट्टू का आटा रोडेंट हेयर एंव स्कीटा (Excreta) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया।
(Sale of six businessman stop)
अंकित वाष्र्णेय पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार वाष्र्णेय के फुलट्टी बाजार आगरा स्थित प्रतिष्ठान से लिया गया कुट्टू के आटे का नमूना कीडे. (लिविंग एंड डेड इन्सेक्ट्स) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया।
मां कालिका प्रोवीजन स्टोर हिंदुस्तान हार्डवेयर के सामने किशोर पुरा आगरा से संग्रहित कुटू के आटे का नमूना रोडेंट हेयर एंव स्कीटा (Excreta) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया।
बंसल गृह उद्योग कृष्णानगर, शाहगंज, बोदला स्थित निर्माण ईकाई से लिया गया कुट्टू के आटे का नमूना कीडे. (लिविंग एंड डेड इन्सेक्ट्स) की उपस्थिति के कारण असुरक्षित घोषित किया गया है।
बिक्री पर लगाई रोक, मुकदमा दर्ज
सभी खाद्य कारोबारियों के कुट्टू के आटे के विक्रय पर रोक लगा दी गई है साथ ही साथ सभी के खिलाफ केस दायर करने की कार्यवाही की जा रही है। बंसल गृह उद्योग कृष्णानगर, शाहगंज बोदला को नोटिस जारी कर दिया गया है, इसके बाद नियमानुसार लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। कुट्टू आटा की बनी हुई पूड़ी का नमूना विशुद्ध पाया गया है। कुट्टू के आटे की कुछ रिपोर्टें अभी अप्राप्त है, प्राप्त होने के पश्चात् नियामानुसार कार्यवाही की जायेगी।