Wednesday , 15 January 2025
Home agraleaks Agra news: Gajak in the market for Makar Sankranti, special variety of tilkuta millet tikki, preparations fast in homes too
agraleaksटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सबिजनेस

Agra news: Gajak in the market for Makar Sankranti, special variety of tilkuta millet tikki, preparations fast in homes too

आगरालीक्स…आगरा में दान-पुण्य का पर्व मकर संक्रान्ति 14-15 को मनाया जाएगा। बाजार में चॉकलेट गजक, तिलकुटा, गजक-रेबड़ी की स्पेशल वैरायटी। घरों में भी तैयारी।

स्ट्राबेरी गजक, केसर-इलाइची, साज-बड़े की मांग

बाजार में सकट चतुर्थी के साथ ही तिलकुटे से जुड़े खाद्य पदार्थो की मांग तेज हो गई है। फतेहाबाद रोड स्थित जीएमबी स्वीट्स के संचालक विकास गोयल ने बताया कि सकट चतुर्थी के अलावा मकर संक्रांति के लिए स्पेशल चॉकलेट स्ट्राबेरी गजक, केसर इलाइची, साज-बड़े, बाजरे की टिक्की, तिल के विभिन्न प्रकार के लड्डू तैयार किए गए हैं। इनकी कीमत 480 रुपये से लेकर 520 रुपये तक है।

लाई, चूड़ा, तिलवा तिल, गुड़ की मांग बढ़ी

साथ ही बाजार में दुकानदारों ने लाई, चूड़ा, तिलवा, तिलकुट, तिल, गुड़ आदि सामग्रियों को लोगो ने दुकानों पर रखना शुरू कर दिया। इस दिन बाजारों में अधिक महिलाओं की भीड़ होती है।

तिल के कीमतें इस बार बढ़ीं

पिछले वर्ष की तुलना में तिल का भाव बढ़ा है। इस समय तिल 220 रुपये से 300 रुपये प्रति किलो की दर पर चल रहा है। बढ़ती महंगाई से लोगों की जेब पर अधिक लोड न पड़े इसलिए लोग मांग के अनुरूप ही खरीददारी कर रहे हैं।

बाजार में सामग्री की कीमत है इस प्रकार

तिल- 220 रुपये से 300 रुपये तक

गुड – देसी गुड़ 35 से 40 रुपये, लड्डू गुड़ 50 रुपये किलो

लाई- 220 रुपये से 300 रुपये किलो

मूंगफली का पाग- 180 से 300 रुपये किलो

गुड़ की गजक- 220 से 350 रुपये किलो

इस दिन क्यों उड़ाते हैं पतंग

पतंगों को आजादी का संकेत माना जाता है और माना जाता है की बचपन में इसी दिन भगवान श्रीराम ने पतंग उड़ाई थी और वो पतंग इंद्रलोक तक चली गई थी। तभी से इस परंपरा को आज तक निभाते है।

पतंग उड़ाने से मिलती है खुशी

माना जाता है की पतंग उड़ाने से दिमाग का संतुलन बना रहता है और दिल को खुशी मिलती है। इस दिन बच्चो के लिए कई जगह मेलों का आयोजन किया जाता है।

दान-पुण्य का भी महत्व

कई लोग इस दिन गंगा स्नान भी करते है और दान भी किया जाता है। माना जाता है की, मकर संक्रांति पर किया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Agra-Aligarh Green Field Expressway work start from May 2025#Agra

आगरालीक्स… आगरा से अलीगढ़ के बीच 1620 करोड़ से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस, आगरा...

बिगलीक्स

Agra News Video : Agra-Ahemdabad Flight Timing, 66 passengers travel to Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News ..(वीडियो).. आगरा से अहमादाबाद के लिए पहले दिन की...

बिजनेस

Agra News: Entrepreneurs associated with MSME sector in Agra told their problems…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को बताया....

बिगलीक्स

Agra News: All schools will open in Agra from Wednesday, 15th January 2025…#agra

आगरालीक्स….आगरा में कल से खुलेंगे सभी स्कूल. प्रशासन की तरफ से नहीं...