Agra News: Ganesh Utsav started at Shri Siddhi Vinayak Temple, Gokulpura, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के गोकुलपुरा स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में शुरू हुआ गणेश उत्सव, भव्य फूल बंगला और छप्पन भोग…
गोकुलपुरा स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का शुभारंभ गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों के साथ होगा मंदिर में भव्य फूल बंगला छप्पन भोग की झांकी गणेश सहस्त्रनाम का पाठ वह मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति का गन्ने के रस से अभिषेक करके भव्य श्रृंगार किया जाएगा तथा बनारस के कारीगरों द्वारा निर्मित चंदन की प्रतिमा की 63वीं भव्य शोभा यात्रा श्याम 7:00 बजे निकाली जाएगी।
मंदिर महंत पंडित ज्ञानेश शास्त्री ने बताया कि शाम 5:00 बजे गणेश उत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी द्वारा किया जाएगा तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजन किया जाएगा राजा मंडी गोकुलपुरा स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर की स्थापना आज से लगभग 377 वर्ष पूर्व सन 1646 में की गई थी मराठा सरदार महादाजी सिंधिया द्वारा सन 1760 में इस मंदिर का जिणोउधर किया गया तथा गणेश चतुर्थी के दिन ही गणेश शोभा यात्रा की शुरुआत की गई जो 1860 तक जारी रही तथा एक हमले के कारण मुगल काल में 99 वर्ष बंद रही तथा भारत की स्वतंत्रता के साथ ही सन 1959 में पुणे प्रारंभ हुई और आज तक जारी है आगरा में गणेश उत्सव की परंपरा में यह सबसे प्राचीन धर्मस्थल है