Agra News: Get your home makeover done with F&I…#agranews
आगरालीक्स…नया घर खरीदा है या खरीदने की सोच रहे हैं, मन का मेकओवर चाहते हैं ? प्ले स्टोर से एफ एंड आई की एप इंस्टाॅल कर लें, होम डेकोर की वाइड रेंज उपलब्ध है, काॅल करें 9319725976
क्या आपने अभी-अभी नया घर खरीदा है ? क्या आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं ? क्या आप अपने पुराने घर को रिनोवेट कराने का मन बना रहे हैं तो अब अपने मन का मेकओवर ही कराएं। इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एफ एंड आई होम डेकोर की एप इंस्टाॅल करनी है। इस एप पर आपको पीवीसी वाॅल पैनल, वाॅल पेपर्स, लौवर्स, एसपीएचसी, वुडन फ्लोर, मार्वल शीट्स, वर्टिकल गार्डन, ड्यूरो फ्लोर, फ्लोरिंग, मैटेलिक पैनल्स, फाइव जी लाॅवर्स की वाइड रेंज मिलती है।

मतलब साफ है कि अब आपको अपने घर को सुंदर रूप देने के लिए एक से दूसरे स्थान पर भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि एफ एंड आई होम डेकोर ने आपको अपना मनपसंद मैटेरियल सलेक्ट करने की सुविधा घर बैठे ही दी है। एफ एंड आई होम डेकोर के डायरेक्टर गौरव जैन ने बताया कि कंपनी का हैड आॅफिस ए-530, अग्रवाल सेवा सदन के बराबर, मुगल रोड पर है। यहां आकर होम डेकोर एसेसरीज और इंटीरियर सलेक्ट करने के अलावा आप आॅनलाइन जाकर एफ एंड आई होम डेकोर एप से मनपसंद डिजाइन चुन सकते हैं और आॅर्डर भी कर सकते हैं। और अधिक जानने के लिए एफ एंड आई होम डेकोर के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट एफआई डेकोर डाॅट इन पर विजिट और मोबाइल नंबर 9319725976 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
