Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Divisional commissioner reprimanded shopkeepers for overcharging tourists and not behaving tourist friendly…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल के दुकानदारों को मंडलायुक्त की फटकार. कहा—जानती हूं पर्यटकों से कितना ओवरचार्ज करते हो. हर चीज पर लगाओ वारकोड प्राइस टैग और रेट सूची…
शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त के समक्ष, ताज महल मार्केट एसोसिशन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं तथा मागों को रखा। मार्केट एसोसिशन द्वारा गोल्फ कार्ट से पर्यटकों को सीधे ताजमहल प्रवेश द्वार पर छोड़े जाने की नई व्यवस्था बनाए जाने पर आपत्ति की तथा बताया कि इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है। उन्होंने मंडलायुक्त से पुरानी व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया। दुकानदारों द्वारा मंडलायुक्त महोदया को ताज के नजदीक डलावघर को हटाने, व प्रशासन की बैठकों में शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाने व अवैध वेंडर्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग को रखा।
मंडलायुक्त ने मौके पर ही एसीपी व एसीएम ताज सुरक्षा से इस बाबत जानकारी चाही जिसमें बताया गया कि दुकानदारों का व्यवहार टूरिस्ट फ्रेंडली नहीं है, पिकिंगड्रॉप प्वाइंट पर कार्ट द्वारा पर्यटक को उतरने के बाद लपकागीरी को प्रश्रय दिया जाता है, वस्तुओं की मूल्य प्रदर्शित नहीं किए जाते जिससे वस्तु को उसके वास्तविक मूल्य से कई गुना रेट पर विदेशी पर्यटकों को बेचा जाता है, दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर पर्यटकों को आकृष्ट करने हेतु स्टाफ को रखा जाता है, ताज की टिकट, तथा गाइड तक दुकानदारों द्वारा अवैध व अनाधिकृत रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं,जिससे टूरिस्ट बुरा अनुभव लेकर जाता है। उन्होंने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि इस काम में बच्चे व महिलाएं भी लगी हैं।

मंडलायुक्त महोदया द्वारा दुकानदारों को वारकोड प्राइस टैग लगाने, दुकान में रेट सूची, एक्सचेंज करेंसी रेट भारतीय तथा एक विदेशी मुद्रा में प्रदर्शित करने, दुकानों पर कार्य करने बालों की सूची पर्यटन थाने में जमा करने तथा दुकान पर काम करने बालों के आईडेंटी कार्ड बनाकर पहचान सुनिश्चित करने हेतु एसीपी ताज सुरक्षा को निर्देश दिए। उन्होंने एसीपी व एसीएम ताजसुरक्षा को उक्त निर्देश का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया, मंडलायुक्त द्वारा ताजमहल के नजदीक बने डलावघर को एक माह में शिफ्ट करने के निर्देश नगरायुक्त को दिए।
दुकानदारों से वार्ता के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगरा में वस्तुओं के ओवर चार्ज लेने की समस्या से परिचित हूं, उन्होंने कहा कि यदि आप बाहर जाएं और आपके साथ बाहर ओवरचार्ज तथा बुरा व्यवहार हो तो आपको कैसा लगेगा, उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ऐसा न हो कि टूरिस्ट ठगा हुआ महसूस करे,शॉपकीपर्स से टूरिस्ट को सहयोग व अच्छा अनुभव देने, पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। मंडलायुक्त द्वारा टूरिस्ट का फीडबैक लेने हेतु सिस्टम बनाने, लपकागिरी में लगे बच्चों का सर्वे कर बीएसए के माध्यम से स्कूल में प्रवेश दिलाने, अवैध महिला वेंडर्स के पुनर्वास हेतु योजना बनाने तथा अवैध,अनाधिकृत वेंडर्स की समस्या के लिए वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए।