आगरालीक्स…आगरा में शादीशुदा प्रेमी के साथ घर से भाग गई युवती. एक दिन पहले हुई थी सगाई. जाते—जाते गहने, कैश, डॉक्युमेंट सब ले गई…घरवालों को कर गई कंगाल
आगरा में 22 साल की एक युवती पर प्रेम का ऐसा खुमार छाया कि उसने ये भी नहीं सोचा कि उसका जो प्रेमी है, वह पहले से शादीशुदा है. एक दिन पहले ही परिजनों ने उसकी सगाई की थी, लेकिन सगाई के अगली रात ही वह अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ घर से गायब हो गई. जाते समय घर से 50 हजार रुपये कैश, सोने का हार, तीन अंगूठी, कान के झुमके और अपने शैक्षिक सर्टिफिकेट लेकर चली गई. इधर बेटी को घर में न देख चिंतित परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले उसके प्रेमी लकी के घर जाकर देखा तो लकी और उसका परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हैं.
गायब हुई युवती के पिता ने बताया कि लकी पहले से ही शादीशुदा है. वह काफी समय से बेटी के पीछे पड़ा है. कई बार आरोपी लकी और उसके घरवाले बहाने से उसकी बेटी को घर से ले जा चुके हैं लेकिन हर बार कानूनी कार्रवाई से पहले समझौता हो जाता था. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही अब सगाई की है. जनवरी में बेटी की शादी तय है और सारे इंतजाम हो चुके हैं. हर चीज का एडवांस दिया जा चुका है लेकिन शादीशुदा होते हुए आरोपी उसकी बेटी को ले गया है. थाना ताजगंज पुलिस दोनों के मोबाइल सर्विलांस और अन्य तरीकों से उनकी तलाश कर रहे हैं.