आगरालीक्स…पिता बेटी की शादी के लिए पाई—पाई जोड़ रहा था. 35 हजार जोड़ लिए थे, कुछ गहने भी बनवा लिए…बेटी सबकुछ लेकर प्रेमी के साथ चली गई….तलाश में भटक रहा पिता…
एक पिता ने अपनी बेटी की जल्द शादी करने के सपने संजोए हुए थे. कई सालों से वह पाई—पाई उसकी शादी के लिए जोड़ रहा था. एक—एक करके उसने 35 हजार रुपये जोड़ लिए, कुछ गहने भी बनवा लिए लेकिन बेटी अपनी पिता की इन सपनों को तोड़कर रुपये और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई है. पिता का रो—रोकर बुरा हाल है. वह समझ नहीं पा रहा है कि उसकी बेटी ने ऐसा क्येां किया. उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने थाने में जानकारी दी है.

मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति रहता है जो कि मजदूरी करता है. वह बड़ी बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा था. सात जुलाई को पिता मजदूरी करने गया था और घर में बेटी के अलावा उसके छोटे भाई बहन भी थे. बेटी ने अपने छोटे भाई बहनों को बताया कि वह ब्यूटी पार्लर पर जा रही है. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो पिता ने उसके बारे में बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि दीदी शिकोहाबाद जाने की कहकर गई है, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो पिता ने बच्चों से सख्ती से पूछा. इस पर बच्चों ने उसे जो बताया उसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
बच्चों ने बताया कि रामनगर का रहने वाला एक युवक दीदी को साथ ले गया है. इस पर पिता ने घर में रखे रुपये और गहने देखे तो वो सब गायब थे. पीड़ित पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए काफी समय से तैयारी कर रहा था. लेकिन बेटी रुपये और जेवर लेकर चली गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.