आगरालीक्स…आगरा में टीयर्स की बच्चियों ने डीएम को बांधी राखी. डीएम ने दिया प्यार व आशीर्वाद
टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान शास्त्रीपुरम् सिकन्दरा आगरा मे प्रशिक्षण पा रही बच्चियों कु॰ उदीशा शर्मा हिमांशी व दीपिका ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को राखी बाँधी। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्यार व आर्शीवाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि टीयर्स संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है। संस्था की प्रगति के लिये हम हर समय प्रयासरत रहेंगे।
संस्था की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि ऐसे लोगों का स्नेह मिलने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। तथा सुरक्षा की भावना जागृत होती है।