Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: ‘Gadar 2’ housefull on Rakshabandhan in Agra, watch video…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रक्षाबंधन पर भी गदर का ‘गदर’. 21 दिन बाद भी शो हाउसफुल. कल से जवान की एडवांस बुकिंग चालू. देखें वीडियो…
11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर—2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अपने पहले ही दिन से हाउसफुल चल रही यह मूवी आज रक्षाबंधन पर भी हाउसफुल रही. आगरा में तो मानो गदर का ‘गदर’ ही चल रहा हो. दोपहर और शाम के शो में इतनी भीड़ उमड़ी के टिकट काउंटर बंद करने पड़ गए. टॉकीजों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हुए हैं.
देखें वीडियो
कल से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू
पठान की जबर्दस्त सक्सेस के बाद शाहरुख खान की बहुर्चित फिल्म जवान का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. जवान के ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिला है और लोगों को उम्मीद है कि पठान के बाद शाहरुख खान की यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है. 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही जवान की एडवांस बुकिंग कल शुक्रवार से शुरू हो रही है.