Agra News: Free gallstone and appendix operations at Shantived Institute
Agra News: Goddess Shivala’s procession came out in Agra…#agranews
आगरालीक्स…ढोल ताशों और 21 झांकियों संग निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा. पुष्प वर्षा व चुनरी पहनाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, देवी मां का आर्शीवाद लेने उमड़े श्रद्धालु
ढोल ताशों पर देवी मां के भक्तियम संगीत पर झूमते गाते श्रद्धालु और मन में श्रद्धा भाव को बढ़ाती देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां। मां के दर्शन और आर्शीवाद को ललायित सैकड़ों भक्तजन। भक्तिमय उत्साह व उमंग के साथ श्री शक्ति भजन मण्डल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ देवी मां की आरती के साथ हुआ।
संगीता सिनेमा चौराहे से प्रारम्भ शोभायात्रा में बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग सर्वप्रथम विध्नविनाशक श्रीगणपति की झांकी थी। राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, बजरंग बली सहित देवी देवताओं की 21 आकर्षक झांकियों के संग शोभायात्रा का जगह-जगह आरती कर, देवी मां को चुनरी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए शशि वैष्णव माता महाकाली मंडी चिल्लीपाड़ा शाहगंज पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके उपरान्त श्रद्दालुओं द्वारा भक्तिभाव से मंदिर में ज्योति प्रचंड (जगराता) व भगवती का गुणगान (कीर्तन) किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, हर्ष ढालिया, जुगल, सुरेन्द्र ढालिया, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, सुरेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, अशोक, अंकित, प्रीतम दास, कमल, केशू विज, गुलशन माकन, विनोद गिडवानी, दीपक सेनानी आदि उपस्थित थे।