Agra news: Gold and silver prices rose today, shopping in the bullion market in Guru Pushya Nakshatra Yoga scattered
आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में आज कई दिनों बाद तेजी का रुख रहा। गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने-चांदी की खऱीद को भी खासा उत्साह। जानिये क्या रहा भाव।
सर्राफा बाजार में सुबह से तेजी का रुख
गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी को खासकर सोने-चांदी की खरीद को बेहद महत्व दिया जाता है। दीपावली से पहले पड़े इस पुष्य नक्षत्र को देखते हुए सर्राफा बाजार में तेजी का रुख रहा। आज गुरुवार को 999 शुद्ध सोना 51,998 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। चांदी 999 शुद्ध की कीमत भी 55,785 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई।
सोने पर 328 और चांदी पर 561 रुपये की बढ़ोत्तरी
गुरुवार को सोने की कीमत में कल की अपेक्षा आज 328 रुपये प्रति दस ग्राम महंगी हुई है, जबकि चांदी की कीमत 561 रुपये प्रतिकिलो ग्राम बढ़ी है।
वायदा बाजार के यह रहे भाव
वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख रहा। गुरुवार को दोपहर तक सोना 51,778 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 55,670 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 25 अगस्त के रेट
फाइन गोल्ड 999 5196 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5071 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4624 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4209 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3351 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।