आगरालीक्स… दीपावली तक सोने-चांदी की कीमतें कम रहने के बाद अब दोनों मूल्यावान धातुओँ की कीमत तेजी से बढ़ रही है। चांदी की कीमत में तेज उछाल आया है।
दीपावली के बाद तेजी से बढ़ी कीमतें
सोने और चांदी की कीमतों में दीपावली तक मामूली उतार-चढ़ाव चल रहा था। सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जबकि चांदी 55 हजार रुपये प्रतिकिलो के आसपास चल रही थी। लेकिन धीरे-धीरे दोनों धातुओं में तेजी का रुख कायम हो गया।
सर्राफा बाजार में सोना 763, चांदी एक हजार रुपये महंगी
सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 52,277 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा है, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 62,200 प्रति किलो पर पहुंच गई है। सोने की कीमत में आज 763 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है, जबकि चांदी की कीमतों में एक हजार रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है।
वायदा बाजार में आज यह रहे भाव
वायदा बाजार में सप्ताह के आज आखिरी कारोबारी दिवस पर सोना दोपहर तक 52,261 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जबकि चांदी 62,471 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर चल रही थी। हाजिर में सोने और चांदी कीमत और ज्यादा है।
ज्वैलरी के 11 नवंबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5228 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5102 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4653 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4234 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3372 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।