आगरालीक्स… आगरा में बदमाशों का दुस्साहस, पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े चांदी कारोबारी की पत्नी की चेन लूटी ।
आगरा के यशोदा एन्क्लेव, कमला नगर के रहने वाले चांदी कारोबारी भूपेंद्र जैन 29 मार्च को पत्नी प्रीति और बेटी नित्या के साथ होटल सेलिब्रेशन में एक कार्यक्रम में गए थे। दोपहर डेढ़ बजे वे अपनी पत्नी और बेटी को साथ लेकर स्कूटी से घर के लिए लौट रहे थे, रास्ते में पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए, उन्होंने पत्नी के गले पर झपटटा मारा और गले से डेढ़ तोले सोने की चेन लूट कर भागने लगे।
दो दिन तक टहलाती रही पुलिस
कारोबारी भूपेंद्र जैन की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए, सूचना पर पुलिस भी आ गई। कारोबारी का आरोप है कि दो दिन तक पुलिस कर्मी टहलाते रहे कि मुकदमा दर्ज ना कराएं, चेन बरामद कर दे दी जाएगी। दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक सोवेंद्र सिंह का कहना है कि एक आरोपी सतीश चंद्र को अरेस्ट कर लिया है दूसरी की तलाश की जा रही है।