Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
NCIB Tweet, Police man cant misbehave during vehicle checking #agra
आगरालीक्स… एनसीआईबी ने एक्स पर कहा वाहन चेकिंग करते समय पुलिस कर्मी ना तो गाली दे सकते हैं और ना मारपीट कर सकते हैं। पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार करे तो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। पुलिस कर्मी फोन या कैमरा नहीं छीन सकते हैं ना तोड़ेंगे।
वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक द्वारा मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर पुलिस कर्मी भड़क जाते हैं, मोबाइल छीन लेते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय अपराधा जांच ब्यूरो ने एक अप्रैल को एक्स पर कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी न तो गाली दे सकता है और न ही मारपीट कर सकता है। अगर पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करे तो उस दौरान कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पर कोई पाबंदी नही।
फोन तोड़ने पर कर सकते हैं शिकायत
साथ ही पुलिसकर्मी को फोन या कैमरा छीनने व तोड़ने का भी अधिकार नही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो उसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन एवं पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अयुक्त को लिखित में करें। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार अयोग में भी इसकी शिकायत दर्ज करायें। न्याय न मिलने पर न्यायालय में भी मामला दर्ज कराया जा सकता हैं।