Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra news: Gold price below Rs 60 thousand in festive season, slight softening in silver prices, hope of brightness in the market
आगरालीक्स… सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन में सोना 60 हजार रुपये से नीचे, चांदी के कीमतों में भी मामूली कमी। बाजार में चमक आने की उम्मीद। जानें क्या हैं आज के भाव..
सर्राफा बाजार में आज यह रहे भाव
सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 59,501 रुपये पर चल रहा था, जबकि एक किलो चांदी कीमत 73,400 रुपये पर चल रही थी।
वाय़दा बाजार में चांदी में तेजी का रुख
वायदा बाजार में सोने में नरमी का रुख है, जबकि चांदी कीमतें में तेजी बनी हुई है। सोमवार की दोपहर दस ग्राम सोना 59,475 रुपये और चांदी एक किलो 74,837 रुपये पर चल रही थी।
ज्वैलरी के रेट
फाइन गोल्ड 999 5954 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5812 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5299 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4823 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3840 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैवरी की बनवाई ओर तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।