Agra News: Govardhan Puja took place in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में हुई गोवर्धन पूजा. कहा—गौमाता में होता है सभी देवी देवताओं का वास
सैनिक नगर (शुक्ला मार्केट के पास) अवधपुरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास हरि किशोर शास्त्री ने नंदोत्सव, बाल लीला और गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए कहा कि दुष्ट कंस अपने पहलवानों को दूध,दही,मक्खन खिलाकर उनसे जनता पर अत्याचार करवाता था। इसलिए भगवान ने माखन चोरी की लीला व स्वयं गौ पालन किया और गौवंश का संवर्धन करने श्री गिरिराज जी की पूजा की शुरुआत कराई। क्योंकि गौमाता में हिंदू धर्म के सभी देवताओं का वास है। इसलिए केवल गौमाता की पूजा करने से तथा भरपेट भोजन कराने से ही समस्त देवताओं की पूजा हो जाती है। कथा में पार्षद मीनाक्षी वर्मा, संतोषीलाल वर्मा, राधेश्याम चाहर,राम किशोर शर्मा, राघव पंडित आदि प्रमुख सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।