Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra News: Governor Anandi Ben Patel is inspecting the university campus…#agranews
आगरालीक्स….आगरा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. 19 घंटे रहेंगी आगरा में. यूनिवर्सिटी के कैंपस में कर रही हैं निरीक्षण लेकिन मीडिया को रखा है दूर…जानें क्यों
प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आगरा पहुंच चुकी हैं और इस समय विश्वविद्यालय के कैंपस का निरीक्षण कर रही हैं, लेकिन उनके इस निरीक्षण से मीडिया को दूर रखा गया है. राज्यपाल आगरा में 19 घंटे रहेंगी और आज रात को आगरा में ही निवास करेंगी. राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे मथुरा से खंदारी कैंपस पहुंची. यहां वे गेस्ट हाउस में पहुंची जहां करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद करीब तीन बजकर 5 मिनट पर वे विवि के संस्कृति भवन पहुंची. यहां उनहोंने चित्रकला प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और करीब 25 मिनट के निरीक्षण के बाद वे छलेसर कैंपस के लिए रवाना हेा गईं.
मीडिया को रखा दूर
राज्यपाल के निरीक्षण से मीडिया को दूर रखा गया है. इसके कई कारण बता एजा रहे हैं जिसमें संस्कृति भवन की कमियां, बीएएमएस कॉपी केस सहित अन्य कई कमियां शामिल हैं. राज्यपाल विवि के पालीवाल पार्क कैंपस में भी जाएंगी यहां निरीक्षण के बाद वो खंदारी परिसर का निरीक्षण करेंगी. इसके बाद विवि के सभी अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी. आगरा में ही उनके विश्राम का कार्यक्रम है और वो विवि के खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.