आगरालीक्स…आगरा में विवि के 89वें दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का कार्यक्रम जारी. 4 मार्च को आगरा आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
5 मार्च को होने जा रहे आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के 89वें दीक्षांत समारोह को लेकर राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विवि की ओर से जारी कार्यालय आदेश के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 4 मार्च को आगरा आएंगी. वे यहां 6 मार्च तक रहेंगी. 5 मार्च को उनकी अध्यक्षता में विवि का 89वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा.
आदेश के तहत रविवार 3 मार्च को विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालय एवं शैक्षणिक विभाग/संस्थान यथावत खुले रहेगें. इसके साथ ही एक मार्च से छह मार्च तक बिना पूर्व अनुमति के कोई भी शिक्षक व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न अवकाश लेगा.