Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Agra News: Gangster bookie Sanjay Kalia surrenders in court, sent to jail for 14 days…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Gangster bookie Sanjay Kalia surrenders in court, sent to jail for 14 days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गैंगस्टर बुकी संजय कालिया ने कोर्ट में किया समर्पण, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल. चार साथी पहले ही हो चुके हैं अरेस्ट…

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित बुकी संजय कलिया उर्फ संजय जैन ने आज कोर्ट में समर्पण कर दिया है. पुलिस उसकी तलाश में थी. कोर्ट ने संजय कालिया को 14 दिन के लिए जेल भेजा है. तीन दिन पहले ही थाना सिकंदरा पुलिस ने संजय कालिया सहित 19 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़कर जेल भी भेज दिया था लेकिन संजय कालिया फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आज संजय कालिया ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है. कोर्ट ने आदेश देते हुए उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.

इनके खिलाफ लगा हैं गैंगस्टर
बुकी संजय कालिया, राजीव चोपड़ा, सनी कबाड़िया, शाहरुख, सचिन, प्रवीण कुमार वर्मा, हरीश कुमार उर्फ टोनी, मनीष ममानी, सुमित कुमार, वसीम हुसैन, संदीप गुलाटी, सुमित गौतम, महेश कुमार सिंह, हरि शंकर, रूप किशोर सहगल, मोहम्मद फुरकान, राधा कृष्ण, अंकित कुमार, अश्वनी है.

इनको कर चुकी है पुलिस अरेस्ट
पुलिस ने इनमें से अश्वनी, राधाकृष्ण, सचिन और सुमित गौतम को अरेस्ट कर लिया है.

पेशेवर जुआरी है संजय कालिया
गैंग का लीडर संजय कालिया पेशेवर जुआरी है. पिछले साल भी थाना सिकंदरा पुलिस ने होटल के कमरे में छापा मारा था जहां से 15 जुआरी अरेस्ट किए थे. यह जुआ बुकी संजय कालिया ही करा रहा था. पुलिस ने बताया कि संजय कालिया पेशेवर जुआरी है. जुआ कराता है. खेलता भी है. क्रिकेट का बुकी भी है. वह साल 2019 में चोरी की बाइक सहित अन्य आरोपों में जेल भी जा चुका है

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Private Bus Collide on Yamuna Expressway in Agra, 12 injured#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, आगे चल रही...

बिगलीक्स

Agra News : Male infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पुरुषों में बांझपन की समस्या तेजी...

बिगलीक्स

Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस...

बिगलीक्स

Agra News : Brain stroke cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …आगरा में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ गए हैं, ब्रेन...