आगरालीक्स…आगरा में वाहनों की ग्रांड चेकिंग. चौराहों से लेकर बीच रास्तों तक में हर वाहन को किया चेक. कइयों के खिलाफ हुई कार्रवाई, देखें फोटोज
आगरा में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस माह में अभी कुछ दिन शेष है. आगरा की यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, तो वहीं आगरा पुलिस द्वारा वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा और उनके चालान काटे जा रहे हैं. शनिवार को शहर से लेकर देहात थाना क्षेत्रों तक में ग्रांड चेकिंग की गई. हर थाने और जनपद से लगने वाली सीमाओं से आने—जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी ली गई. वाहनों के कागज चेक किए गए और डिग्गी व सवारियों की आईडी भी देखी गई. इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.