Agra News: ADA sealed the entire market in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एडीए ने किया पूरा मार्केट सील. बिना नक्शा पास मार्केट में बना दीं दुकानें.

आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा इस समय लगातार अवैध निर्माण और बिना नक्शा पास के कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लगातार सील किया जा रहा है. एडीए की ओर से पिछले कुछ समय से लगातार प्लॉट्स, दुकानें, होटल्स पर कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शनिवार को एडीए की टीम ने दहतोरा में बन रही मार्केट को सील कर दिया. यह मार्केट बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी ओर यहां दस दुकानें बना दी गई थीं. जिस समय टीम यहां कार्रवाई करने के लिए पहुंची यहां रंगाईै—पुताई का काम भी किया जा चुका था.
यह मार्केट लोहामंडी वार्ड के दहतोरा के ब्रज द्वारका में बनाई गई हे. जो कि राकेश मित्तल द्वारा बनाई गई थी. प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में इस मार्केट को सील कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिसबल साथ रहा.
इन्हें किया जा चुका है सील
होटल द हॉस्टलर, अमर लोक कॉलोनी, पाकटोला, होटल रीगा, होटल रिदम, ग्रीन पार्क शूज प्राइवेट लिमिटेड, होटल केएस रॉयल
इन्हें किया जाना है सील
हॉस्पिटल -सिनर्जी प्लस, लोटस हॉस्पिटल, क्रष्णा हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, प्रभा ट्रॉमा सेंटर, जीवन ज्योति हॉस्पिटल
होटल– होटल सीपी, होटल डीलक्स इन, होटल अवेक्सिया प्रीमियर, होटल वैष्णवी हेरिटेज इन, होटल जोधा द ग्रेट , होटल ताज इन
अपार्टमेंट -सूरजधाम अपार्टमेंट, ओमश्री सिल्वर वैली अपार्टमेंट
इसलिए होटल किए जा रहे सील
लखनऊ के होटल में आग लगने के बाद प्रदेश भर में बिल्डिंगों का अग्निशमन विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। आगरा में अग्निशमन विभाग की टीम ने 150 बिल्डिंगों का सर्वे किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा द्वारा 18 बिल्डिंगों की सूची कमिश्नर अमित गुप्ता को भेजी है, इन बिल्डिंगों को अतिसंवेदनशील मानते हुए सील लगाने की संस्तुति की गई है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ को बिल्डिंगों को सील करने के निर्देश दिए हैं। एडीए ने अतिसंवेदनशील बिल्डिंगों को सील किया जा रहा है।