आगरालीक्स…आगरा के छीपीटोला में हुआ मुनि श्री साक्ष्य सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश
’आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री साक्ष्य सागर जी मुनि श्री योग्यसागर जी एवं मुनि श्री निर्वृतसागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास के लिए आज सुबह सात बजे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन भवन में भव्य मंगल प्रवेश हुआ. गुरुदेव का मंगल विहार श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक कमला नगर से सुबह 6 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ वाटर बॉक्स चौराहा, जीवनीमंडी चौराहा, हाथीघाट, बिजलीघर चौराहा होते हुए छीपीटोला जैन भवन के लिए हुआ.

सौभाग्यशाली श्रावकों द्वारा गुरुदेव का पाद प्रक्षालन कर भव्य अगवानी की. इस दौरान ओल्ड ईदगाह कॉलोनी से मंगल विहार कर गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माता जी ससंघ ने मुनि श्री साक्ष्यसागर जी महाराज ससंघ की गुरु वंदना कर अगवानी की. मुनिसंघ ने मंदिर पहुंचने पर सर्वप्रथम मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की अति प्राचीन प्रतिमा के देव दर्शन किए. इस अवसर छीपीटोला चातुर्मास कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुदेव के चरणों में श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनि श्री साक्ष्यसागर जी ससंघ का मंगल कलश स्थापना समारोह का आयोजन 9 जुलाई को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर छीपीटोला दोपहर एक बजे से आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन, प्रवेश जैन, रविंद्र जैन, बॉबी, प्रदीप जैन, विवेक जैन, चक्रेश जैन, राजेश जैन, अंशू जैन बाबा, शुभम जैनउपस्थित रहे.