3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Grand parents honored at Kangaroo Kids School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कंगारू किड्स स्कूल में ग्रांड पैरेंट्स का हुआ सम्मान.देखें फोटोज
आगरा के कंगारू किड स्कूल में ग्रांड पेरेंट्स के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के ग्रांड पेरेंट्स को बुलाया गया और उनका सम्मान कर आभार जताया गया. इस अवसर पर डॉ. देवाशीष सरकार भी उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे