BJP won 7 seats in by-elections on 9 seats of UP.
आगरालीक्स…यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने 7 सीटें जीतीं. आगरा मंडल की करहल सहित दो सीटें सपा ने जीतीं…जीतने के बाद फिर बोले योगी—बंटेंगे तो कटेंगे, पीएम को दिया जीत का श्रेय
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. नौ में से सात तीटों पर भाजपा गठबंधन ने बाजी मारी है तो वहीं दो सीटें सपा के खाते में गई हैं. इनमें चर्चित करहल सीट भी है. सपा इस सीट को 15 हजार के आसपास से जीतती दिख रही है. इसके अलावा सपा ने सीसामऊ सीट पर जीत हासिल की है. भाजपा उपुचनाव में सीधे तौर पर सपा से कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने में सफल रही है.
इन सीओं पर भाजपा प्रत्याशी जीते
उपचुनाव में भाजपा ने जिन सात सीटों को जीता है उनमें कटेहरी और कुंदरकी के अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया है. इसके अलावा मीरा पुर सीट भी भाजपा के सहयोगी रालोद के पास है.