Agra News: Most pollution in Sanjay Place of Agra. The AQI here is more than 250. Doctors are advising to wear masks…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में सबसे अधिक प्रदूषण. यहां का एक्यूआई 250 से अधिक. चिकित्सक दे रहे मास्क पहनने की सलाह
आगरा के संजय प्लेस इस समय सबसे अधिक प्रदूषित है. यहां का एक्यूआई शनिवार शाम 5 बजे 254 बना हुआ था. यह स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक खराब है. इसके अलावा मनोहरपुर ममें 130, रोहता में 146, सेक्टर 3बी आवास विकास में 200, शाहजहां गार्डन में 152 और शास्त्रीपुरम में 144 बना हुआ है.
चिकित्सकों के अनुसार सुबह और शाम के समय बुजुर्ग लोग टहलने से बचें. अगर शाम को बाहर निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग जरूर करें. शाम के समय में भी मास्क लगाएं तो ज्यादा बेहतर है. प्रदूषण अधिक होने से आंखों में जलन की स्थिति होती है.