आगरालीक्स…आगरा में स्पोटर्स विजार्ड क्लब के समर कैम्प का शानदार समापन. प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
स्पोटर्स विजार्ड क्लब में चल रहे समर कैम्प का समापन आज माहेश्वरी पुरम स्थित ओके कार्म किया गया. इस समर कैम्प में बच्चों को योगा, मेडीटेशन, फिटनेश, स्वीमिंग, डाक मेराथन, क्रिकेट के गुणों के साथ—साथ डाईट प्लान सहित सभी चीजों की जानकारी दी गई. समर कैम्प में आए हुए बच्चों में टीमें बनाकर गेम्स का भी आयोजन किया गया. विजार्ड ब्लू इसमें विजेता रही. इस प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि केके उपाध्याय, अमित आनंद ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस एसडब्ल्यूपीएल के जो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आए हुए अतिथियों ने सम्मानित किया. इसमें मैन आफ द सीरिज आयुष कुमार, बेस्ट बैट्समैन तेजस कुमार सिंह, बेस्ट बॉलर दिव्यांश अग्रवाल, बेस्ट फील्डर कार्तिक यादव, अनुशासन अथर्व गुप्ता, राइजिंग प्लेयर अग्रिम शर्मा, मैन आफ द मैच अमोल रहे.
विजार्ड क्लब के कोच तरुण सिंह का कहना है कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ—साथ मानसिक विकास भी होता है. इस मौके पर शीलेंद्र यादव, कुशवीर सिंह, शरद माहेश्वरी, मनीष गुप्ता, डीके श्रीवास्तव, अशोक यादव, घनश्याम आदि मौजूद रहे.