आगरालीक्स…ट्रेनों में सफर करते यात्रियों के महंगे मोबाइलों को उड़ाने वाले दो शातिर चोर रेलवे पुलिस ने दबोचे। आई फोन सहित कई मोबाइल बरामद।
आगरा कैंट पुलिस ने की कार्रवाई
रेलवे पुलिस द्वारा होली के त्योहार को देखते हुए ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगरा कैंट जीआरपी द्वारा फोनों को सर्विलांस पर भी लगाया गया है। जीआरपी ने आज एक सूचना के आधार पर आगरा कैंट स्टेशन पर दो शातिर चोरों को दबोच लिया।
आई फोन और चार एंड्रॉयड फोन बरामद
जीआरपी ने तलाशी ली तो उनके पास से एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 85 हजार रुपये है।
महावीर नाला और टीकमगढ़ के रहने वाले
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आसिफ उर्फ लम्बू पुत्र महबूब निवासी सरकारी इमामबाडा भिन्ड एमपी बताया तो वर्तमान में आगरा महावीर नाला में रह रहा है। दूसरे ने अपना नाम गोविन्द दास पुत्र नाथू राम निवासी पपावनी बल्देवगढ टीकमगढ बताया।
ट्रेनों में टिकट लेकर करते थे सफर
पूछताछ के दौरान शातिर चोरों ने बताया कि वह ट्रेनों में टिकट लेकर सफर करते थे। इस दौरान वह कोचों में घूमते थे, जहां किसी व्यक्ति के मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर सो जाने अथवा बैग अथवा कीमती सामान चोरी कर ट्रेन के धीमा होने पर उतर जाते थे। बाद में इन सामान को कम पैसे में अपनी मजबूरी बताकर बेच देते थे।