Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
MP Hema Malini played Holi in Vrindavan’s Radharaman temple, also sang hymns
मथुरालीक्स… रंगभरनी एकादशी पर मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने वृंदावन में खेली होली। पूजा-अर्चना कर भजन भी गाया।

फूलों की होली खेली
मथुरा की सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी ने शाम को वृंदावन के राधारमण मंदिर में फूलों की होली खेली।
श्याम रंग में मैं तो रंग गई..
इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के बाद श्याम रंग में मैं तो रंग गई.. भजन गाया।
भजन एलबम को भी किया लांच
मंदिर में हेमामालिनी को मंदिर के पुजारियों ने प्रसाद दिया फिर प्रसाद रूपी गुलाल उनके ऊपर डाला। इस दौरान हेमामालिनी ने अपना भजन अलबम लांच किया।