आगरालीक्स ……आगरा में एच3एन2 की जांच होगी, सैंपल नहीं भेजे जाएंगे, सर्दी जुकाम और बुखार के किन मरीजों की होनी है जांच, दवा कब लेनी है, गाइड लाइन हुई जारी।

आगरा में सर्दी जुकाम के साथ ही तेज बुखार और खांसी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन मरीजों को एच3एन2 संदिग्ध माना जा रहा है, एच3एन2 की पुष्टि जांच के बाद होती है। इसमें भी कोरोना की तरह से ही नाक और मुंह से सैंपल लिए जाते हैं।
गंभीर मरीजों की ही जांच, एसएन में शुरू होगी सुविधा
एच3एन2 की जांच केवल गंभीर मरीजों की ही होगी, सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती गंंभीर मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इन्हें जांच के लिए बाहर नहीं भेजा जाएगा, एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब में ही जांच की जाएगी।
सभी मरीजों को एंटी वायरल दवा की जरूरत नहीं
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर मरीजों को ही एंटी वायरल दवा देने की जरूरत है। सभी मरीजों को दवा देने की जरूरत नहीं है। सरकारी अस्पतालों में एंटी वायरल दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।