Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News: Harry Parashar of Agra won silver medal in Table Tennis National Open. Warm welcome in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के हैरी पाराशर ने टेबल टेनिस नेशनल ओपन में जीता सिल्वर मेडल. आगरा में हुआ जोरदार स्वागत…
तमिलनाडु चेन्नई में चल रही पैरा टेबल टेनिस नेशनल ओपन में हैरी पाराशर ने रजत पदक जीता। यूपी प्रदेश के लिए और आगरा शहर को हैरी पाराशर ने फिर गौरवान्वित किया है। पदक पक्का होने पर खेल जगत में खुशी का माहौल है। हैरी पाराशर इंटरनेशनल पदक विजेता है। दो महीने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उनका यह प्रदर्शन हम सब को गौरवान्वित कर रहा है। बधाई देने वालों में इंडियन टेबल टेनिस एसोसिएशन की जॉइंट सेकेटरी अलका शर्मा, सौरभ पौद्दार उनके कोच मनोज पाराशर से ने हर्ष व्यक्त किया है।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा, एमएम शर्मा, अनिल पाठक, आशुतोष शर्मा, खंदारी क्षेत्र के पार्षद सुनील शर्मा, विनीत गौतम, भवदोष शर्मा, बीके शर्मा, ठाकुर दास, राजीव कुशवाहा, हरिश्चंद्र माहोर, ओम प्रकाश माहौर, नवल, अरुण, हैरी पाराशर के पिता मुकेश पाराशर, राजेंद्र पाराशर, रविंद्र पाराशर, दुर्गेश शर्मा, विजय कुमार शर्मा, दिलीप वर्मा, विवेक गर्ग आदि ने उपस्थित होकर हैरी पाराशर का ढोल नगाड़े माला और पटका पहना करके माला पहना करके सम्मान किया। खंदारी पुलिस पुलिस चौकी से उनकी शोभा यात्रा निकाली।