आगरालीक्स…आगरा के स्कूली बच्चों में सबसे ज्यादा वजन की समस्या. हिलमैन पब्लिक स्कूल के 248 बच्चों का हुआ हैल्थ चेकअप…
रोटरी क्लब आगरा नियो ने ‘आरोग्यम’ के तहत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हिलमैन पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम आगरा में किया| इसमें 248 बच्चों का हैल्थ चेकअप किया गया जिसमें बच्चों की आंख, दांत, वजन और हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया.
शिविर का उद्घाटन क्लब पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. अभिनव चतुर्वेदी व स्कूल प्रिंसिपल अंशु प्रिया ने किया. परीक्षण में 10 प्रतिशत बच्चों की आंख में, लगभग 15 प्रतिशत में दांत से संबंधित, करीब 25 प्रतिशत में वजन तथा हीमोग्लोबिन से संबंधित समस्या सामने आईं, जिसके लिए विद्यार्थियों को उचित परामर्श प्रदान किया गया. शिविर का संचालन रो. डॉ. कौस्तुभ साने, रो. डॉ अजय अरोड़ा, रो. डॉ. रजनीश सिंह, रो. डॉ. अभिनव चतुर्वेदी व रो. डॉ. कुशल सिंह ने किया. इस दौरान क्लब चार्टर सदस्य रो. अरुण सिंह, सचिव रो. यतेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रो. पवित्र शर्मा, सदस्य रो. डी. के. शर्मा मौजूद रहे। अंत में क्लब अध्यक्ष रो. डॉ. अशोक डोनेरिया ने स्कूल निर्देशक डॉ अविनाश पोखरियाल को धन्यवाद ज्ञापित किया.
एक जुलाई से चल रहा अभियान
‘आरोग्यम’ अभियान का शुभारंभ 1 जुलाई 2024 को हुआ हैं. ‘आरोग्यम’ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 140 रोटरी/रोटरेक्ट क्लब्स अपने 4000 सदस्यों की सहभागिता से कर रहे हैं. इस शिविर में कक्षा 3 से कक्षा 8 के 1,25,000 विद्यार्थियों का 5 बिंदुओं पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. विद्यार्थियों की लंबाई, वजन के साथ दंत एवं आंखों का परीक्षण उक्त कैंपों में चिकित्सकों की सहायता से किया जा रहा है.