Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : health department alert for H3N2 in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में हेल्थ डिपार्टमेंट ने एच3एन2 के लिए अलर्ट जारी किया है, तेज बुखार, खांसी ठीक न होने पर कोविड की तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेगी। इलाज के भी किए जा रहे इंतजाम।
इंफ्लुएंजा ए के सब वैरिएंट एच3एन2 के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड की तरह से रैपिड रेस्पोंस टीम गठित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती एच3एन2 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। शनिवार को सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही।
एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल और क्लीनिक में बाल रोग और मेडिसिन की ओपीडी में 60 प्रतिशत मरीज तेज बुखार, सर्दी जुकाम और खांसी के पहुंच रहे हैं। एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डा. नीरज यादव ने बताया कि तेज बुखार और खांसी ठीक न होने पर बच्चों को लक्षणों के आधार पर दवाएं देने के साथ ही आराम करने के लिए कहा जा रहा है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी एच3एन2 की रोकथाम के लिए रैपिड रेस्पोंस टीम गठित कर दी हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इन्फेक्शन सारी के मरीजों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। एच3एन2 से संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे, इन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे।