आगरालीक्स…दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद आगरा में ताबड़तोड़ कार्रवाई. अस्पताल के बेसमेंट में भर्ती किए जा रहे मरीज. इन 5 हॉस्पिटलों में मरीज भर्ती पर रोक, नोटिस…
दिल्ली के राव स्टडी सेंटर में बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश में बेसमेंट में कोचिंग, हॉस्प्टिल सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधि के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को पांच अस्पतालों की जांच की गई. अस्पतालों के बेसमेंट में मरीज भर्ती किए जा रहे थे. कई हॉस्प्टिल संचालक पंजीकरण के दस्तावेज भी नहीं दिखा सके. मरीजों को शिफ्ट कराने के साथ ही चिकित्सकीय कार्य पर रोक लगा दी गई है. सभी को नोटिस दिया गया है. संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी.
इन अस्पतालों को दिया गया नोटिस
नोडल अधिकारी डॉ. एसएम प्रजापति के अनुसार शुभम हॉस्पिटल, जयदीप हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, सूर्य उदय हॉस्पिटल, गुड लाइफ हॉस्पिटल व त्रिदेव हॉस्पिटल समस्त हॉस्पिटल ट्रांस यमुना आगरा को हॉस्पिटल का पंजीकरण करने व बेसमेंट पर चिकित्सी सुविधाओं पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किए गए हैं. केन्द्र के अब तक पंजीकरण न कराने वह केंद्र के बेसमेंट मे चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने का स्पष्ट उत्तर न देने पर समस्त केंद्रो पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.