Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Agra News: Agra on top in road accident. Report of accidents that happened in last one month released…#agranews
आगरालीक्स…रोड एक्सीडेंट में आगरा टॉप पर. अलीगढ़, मथुरा में भी हादसे कम. 8 जिलों में एक महीने में हुए एक्सीडेंट की रिपोर्ट जारी….जानिए कितने हादसों में कितनी हुई जनहानि
शासन की ओर से रोड एक्सीडेंट को मन करने के लिए अभियान छेड़ा गया है. शासन का आदेश है कि 10 प्रतिशत तक गिरावट लाई जाए लेकिन रोड एक्सीडेंट के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. आगरा में कल सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक भी हुई थी जिसमें रोड एक्सीडेंट के साथ आगरा में ब्लैक स्पॉट पर भी चर्चा की गई थी. अब माह में हुई दुर्घटनाओं की रिपोर्ट जारी की गई है. आगरा—अलीगढ़ मंडल के 8 जिलों में सबसे अधिक सड़क हादसे आगरा में हुए हैं.
आगरा में एक महीने में 110 हादसे, 46 मौतें
आगरा मंडल के चार जिलों की रिपोर्ट के अनुसार जून महीने में आगरा में सबसे अधिक 110 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 46 मौतें हुई हैं और 91 घायल हुए हैं. वहीं मथुरा में 83 हादसे हुए हैं और इसमें सबसे अधिक 50 मौते हुई हैं जबकि 103 लोग घायल हुए हैं. वहीं फिरोजाबाद में 61 हादसे हुए हैं जिनमें 29 की मौतें और 52 लोग घायल हुए हैं. मैनपुरी जिले में 42 हादसों में 23 की मौतें और 30 घायल हुए हैं.
वहीं अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़ जिले में सबसे अधिक 72 रोड एक्सीडेंट हुए हैं जिनमें 38 की मौतें और 73 लोग घायल हुए हैं. एटा में 46 रोड एक्सीडेंट में 21 मौतें और 47 घायल हुए हैं. हाथरस में 37 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें से 20 की मौतें और 32 लोग घायल हुए हैं. कासगंज में 26 सड़क हादसों में 13 मौतें और 20 लोग घायल हुए हैं.